IndiGo Crisis: यात्रियों की परेशानी बदस्तूर जारी, पांच दिनों में इंडिगो की 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं

इंडिगो एयरलाइन में जारी परिचालन संकट और यात्रियों की परेशानी बदस्तूर जारी है। शनिवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे तक ही 19 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। देश के अन्य हवाई अड्डों पर भी ऐसा ही हाल है। तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर भी शनिवार को छह घरेलू उड़ानें रद्द हो चुकी हैं।शुक्रवार को इंडिगो का परिचालन लगभग ठप रहा और दिनभर में इंडिगो की 1000 उड़ानें रद्द हुईं। वहीं 4 दिसंबर को 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं। इस तरह बीते पांच दिनों में इंडिगो की 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं और देश का हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। तीन लाख से ज्यादा लोग हुए प्रभावित इंडिगो संकट के चलते सबसे ज्यादा यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है और बीते चार दिनों में 3 लाख से ज्यादा लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली इंडिगो की सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं थीं। कई यात्री 24 घंटे से ज्यादा समय से हवाई अड्डों पर फंसे हैं। हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी का माहौल है। हालात को देखते हुए सरकार को अपने रुख में नरमी करनी पड़ी और डीजीसीए ने फिलहाल एफडीटीएल नियमों में फिलहाल छूट देने का एलान कर दिया है। इसके तहतनागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने चालक दल के सदस्योंके लिए साप्ताहिक विश्राम से जुड़े अपने हालिया सख्त निर्देशों को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। हालांकि सरकार ने इंडिगो के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कही है। सरकार ने इंडिगो एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई की बात कही नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एक बयान में कहा है कि नए एफडीटीएल नियम 1 नवंबर से लागू हैं और किसी अन्य एयरलाइन को नए नियमों से दिक्कत नहीं हुई। इससे साफ है कि गलती इंडिगो एयरलाइन की है। उन्होंने कहा कि इंडिगो की लापरवाही की जांच होगी और कार्रवाई होगी। इंडिगो एयरलाइन खुद भी स्वीकार कर चुकी है कि उससे योजना के स्तर पर लापरवाही हुई और वे स्थिति का सही आकलन नहीं कर सके, जिसके चलते नए नियम लागू करने पर क्रू का संकट पैदा हो गया, जिससे परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। ये भी पढ़ें-IndiGo Crisis:अव्यवस्था का डबल झटका, महंगी फ्लाइट और मनमाना टैक्सी किराया; एयरपोर्ट पर बस अड्डे जैसे हालात सरकार का निर्देश- उड़ान रद्द होने पर यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाए देश भर में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और छुट्टी और क्रिसमस के चलते हवाई अड्डों पर यात्रियों की भारी भीड़ है। ऐसे समय में इंडिगो संकट ने हालात को विकट कर दिया है। स्थिति को लेकर यात्रियों में भारी गुस्सा है। सरकार ने एयरलाइंस को निर्देश दिए हैं कि उड़ान रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को 5-15 दिसंबर के बीच पूरा रिफंड दिया जाए। साथ ही हवाई अड्डों पर फंसे लोगों के लिए होटलों की व्यवस्था की जाए। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाउंज की सुविधा भी सुनिश्चित की जाए। संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 05:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IndiGo Crisis: यात्रियों की परेशानी बदस्तूर जारी, पांच दिनों में इंडिगो की 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं #IndiaNews #National #Indigo #IndigoCrisis #IndigoAirline #SubahSamachar