भारत का घर पर संघर्ष जारी: एक साल में दूसरी बार घरेलू जमीन पर क्लीन स्वीप, सात में से गंवाए पांच मुकाबले
भारतीय क्रिकेट टीम का घरेलू जमीन पर संघर्ष जारी है और टीम एक साल के भीतर दूसरी बार घरेलू जमीन पर क्लीन स्वीप हो गई है। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में 408 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। ये टेस्ट में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार है। पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को 0-3 से उसके घर पर हराया था और अब दक्षिण अफ्रीका ने भी भारत को 0-2 से क्लीन स्वीप कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 09:46 IST
भारत का घर पर संघर्ष जारी: एक साल में दूसरी बार घरेलू जमीन पर क्लीन स्वीप, सात में से गंवाए पांच मुकाबले #CricketNews #National #IndianTeam #IndianTeamRecodAtHomeInTest #IndiaLastSevenTestMatchAtHome #GautamGambhir #IndiaVsSouthAfrica #SubahSamachar
