World Championship: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने पक्का किया पदक, पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में चिया-सोह को दी मात

सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार बैडमिंटन जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में भारत का पदक पक्का कर लिया है। सात्विक-चिराग ने पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता जोड़ी मलयेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक को हराया। भारतीय जोड़ी को पेरिस ओलंपिक में इसी जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया और 43 मिनट तक चले मैच में 21-12, 21-19 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 10:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Championship: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने पक्का किया पदक, पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में चिया-सोह को दी मात #Badminton #International #IndianShuttlers #SatwiksairajRankireddy #ChiragShetty #BwfWorldChampionships #SubahSamachar