US: भारतीय रोबोटिक वैज्ञानिक ने पत्नी-बेटे की हत्या कर खुदकुशी की, एक बेटा घर से बाहर होने के कारण जीवित बचा

अमेरिका के वाशिंगटन प्रांत में एक घर के भीतर गोलीबारी के बाद तीन भारतीय मूल के लोग मृत पाए गए। यह घटना 24 अप्रैल को न्यूकैसल शहर में हुई। सिएटल टाइम्स अखबार के मुताबिक, मृतकों की पहचान हर्षवर्धन किकेरी (44), श्वेता पन्याम (41) और ध्रुव किकेरी (14) के रूप में हुई है। किंग काउंटी मेडिकल परीक्षक कार्यालय ने कहा, हर्षवर्धन ने पत्नी श्वेता और बेटे ध्रुव की पहले हत्या की और फिर खुद की भी जान दे दी। हर्षवर्धन अमेरिका में रोबोटिक वैज्ञानिक थे। ये भी पढ़ें:Pahalgam Attack:अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने जयशंकर-शरीफ से की बात, भारत-पाकिस्तान से तनाव कम करने की अपील मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि हर्षवर्धन, श्वेता के साथ मिलकर भारत स्थित एआई तकनीक कंपनी होलोवर्ल्ड के मालिक थे। कंपनी की स्थापना 2018 में दोनों ने मिलकर की, जिसमें हर्षवर्धन सीईओ व सीटीओ, जबकि श्वेता अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। दंपती के दो बेटे थे जिनमें से दूसरा बेटा बच गया, क्योंकि घटना के समय वह घर पर नहीं था। वही जीवित बचा है। ये भी पढ़ें:US Tariffs:'हो सकता है बच्चों को 30 की जगह दो गुड़िया मिलें, लेकिन चीन', व्यापार युद्ध के नतीजों पर ट्रंप कर्नाटक के मांड्या निवासी थे हर्षवर्धन हर्षवर्द्धन किकेरी कर्नाटक के मांड्या जिले के केआर पेट के रहने वाले थे। वह एक रोबोटिक्स कंपनी होलोवर्ल्ड के फाउंडर और सीईओ थे, जिसका मुख्यालय मैसूरु में है। उनकी पत्नी कंपनी की को-फाउंडर व अध्यक्ष थीं। 2017 में, वह और श्वेता भारत लौट आए थे और होलोवर्ल्ड की शुरुआत की। लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण, कंपनी 2022 में बंद हो गई और दोनों अमेरिका लौट आए। अमेरिका में हर्षवर्द्धन माइक्रोसॉफ्ट के लिए भी काम कर चुके हैं। संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 05:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: भारतीय रोबोटिक वैज्ञानिक ने पत्नी-बेटे की हत्या कर खुदकुशी की, एक बेटा घर से बाहर होने के कारण जीवित बचा #World #International #America #HarshvardhanKikkeri #ShwetaPanyam #DhruvKikkeri #SubahSamachar