Asian Archery: भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने समाप्त किया 18 वर्ष का सूखा, एशियाई स्वर्ण पदक अपने नाम किया

भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में 18 वर्षों का सूखा समाप्त करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है। भारतीय टीम ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया को शूटऑफ में हराकर स्वर्ण अपने नाम किया। यह पिछले 18 साल में भारतीय टीम का पहला एशियाई स्वर्ण पदक है। यशदीप भोगे, अतनु दास और राहुल की तिकड़ी ने 2-4 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सेओ मिंगी, किम येचन और जंग जिहो की कोरिया की दूसरी श्रेणी की टीम पर 5-4 से नाटकीय जीत दर्ज की और 2009 से इस प्रतियोगिता पर कोरिया के दबदबे को खत्म किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Asian Archery: भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने समाप्त किया 18 वर्ष का सूखा, एशियाई स्वर्ण पदक अपने नाम किया #Sports #International #IndianRecurveMenTeam #IndiaVsKorea #AsianArcheryChampionships #SubahSamachar