Indian Railways: रेलवे दे रहा पांच लाख रुपये का इनाम जीतने का मौका; बस करना होगा ये काम, 31 मई है आखिरी दिन
भारतीय रेलवे स्टेशन ने देशभर पर लगी हुई डिजिटल क्लॉक बदलने का फैसला लिया है। रेलवे इसके लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता का एलान किया है। इसमें भाग लेने वाले प्रतियोगी डिजिटल क्लॉक की नई डिजाइन बनाकर पांच लाख रुपये तक इनाम जीत सकते है। रेलवे ने प्रतियोगिता खासतौर प्रोफेशनल, कॉलेज और स्कूल के छात्रों के लिए आयोजित की है। इस संदर्भ में भारतीय रेलवे ने एक पोस्ट के जरिए कहा है कि भारतीय रेल के साथ समय को दीजिए नई पहचान! राष्ट्रीय डिजिटल घड़ी डिजाइन प्रतियोगिता में लीजिए हिस्सा और जीतिए पांच लाख रुपये का पुरस्कार। यहां भेजें अपनी एंट्री: [email protected] प्रतिभागियों के पास 1 मई से 31 मई 2025 तक का मौका रेलवे के लिए डिजिटल घड़ी बनाने के लिए प्रतिभागियों के पास 1 मई से 31 मई 2025 तक का मौका है। हर कैटेगरी में 50-50 हजार के सांत्वना पुरस्कार भी मिलेगा। प्रतियोगी एक से ज्यादा डिजाइन जमा कर सकते हैं। यह लोग ले सकते है प्रतियोगिता में हिस्सा इस प्रतियोगिता में 12वीं तक के स्कली छात्र हिस्सा ले सकते है। इनमें छात्रों के पास अनिवार्य रुप से स्कूल आईडी कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा मान्यता प्राप्त किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाले छात्र हिस्सा ले सकते है। वहीं, प्रोफेशनल लोग जो डिजाइनर्स, आर्टिस्ट, कामकाजी सहित अन्य लोग भी हिस्सा ले सकेंगे। रेलवे ने हर कैटेगरी से डिजाइन आमंत्रित किए है, लेकिन रेलवे ने पांच लाख रुपये का मुख्य पुरस्कार सिर्फ बेस्ट डिजाइन करने वाले प्रतियोगी को ही देगा, जबकि तीनों कैटेगरी में 50-50 हजार रुपये के 5 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। रेलवे ने और क्या कहा इस प्रतियोगिता पर रेलवे का कहना है कि हाई रेजोल्यूशन वाली डिजाइन जिसमें वाटर मार्क या लोगो न हो, को ईमेल के माध्यम से भेजना है। साथ में मौलिकता का प्रमाण पत्र भी प्रतिभागियों को देना होगा। सभी प्रतिभागियों को एक से अधिक डिजाइन जमा करने की छूट दी गई है। प्रतिभागियों को अपने डिजाइन के साथ ही डिजाइन के विषय के बारे में एक संक्षिप्त अवधारणा नोट भी जमा कराना है। प्रतिभागियों को यह भी सुनिश्चित करना है कि उनका डिजाइन मौलिक है और बौद्धिक संपदा या किसी दूसरे व्यक्ति या संस्था के कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 13:54 IST
Indian Railways: रेलवे दे रहा पांच लाख रुपये का इनाम जीतने का मौका; बस करना होगा ये काम, 31 मई है आखिरी दिन #IndiaNews #IndianRailways #SubahSamachar