Canada: कनाडा में युकोन क्षेत्र के 10वें प्रमुख बनेंगे भारतीय मूल के रंज पिल्लई, 14 जनवरी को लेंगे शपथ

युकोन लिबरल पार्टी के नेता रंज पिल्लई 14 जनवरी को कनाडा के एक प्रांत के दसवें प्रमुख के रूप में शपथ लेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश में एक प्रांत (युकोन) का नेतृत्व करने वाले वाले वह दूसरे भारतवंशी राजनेता होंगे। पार्टी ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि पिल्लई की जड़े केरल से जुड़ी हैं। उनको 8 जनवरी को सर्वसम्मति से युकोन लिबरल पार्टी का नेता चुना गया। रिपोर्ट के मुताबिक, 7 जनवरी को नामांकन बंद होने तक पिल्लई एकमात्र उम्मीदवार थे। पिल्लई ने मंगलवार को ट्वीट किया, मैं युकोन लिबरल पार्टी के नेता के रूप में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारे पास गर्व करने के लिए बहुत कुछ है। मैं युकोन के भविष्य के लिए बहुत उत्साही हूं। युकोन सरकार के कार्यकारी परिषद कार्यालय ने कहा, पिल्लई और उनके मंत्रिमंडल को आगामी शनिवार दोपहर जिम स्मिथ बिल्डिंग के प्रांगण में एक सार्वजनिक समारोह में शपथ दिलाई जाएगी। 2000 और 2001 के बीच ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में उसी पद पर उज्जल दोसांझ रहे थे। उनके बाद पिल्लई अब दूसरे ऐसे भारतीय मूल के शख्स बन जाएंगे जो इस पद को संभालने जा रहे हैं। कनाडा में दस प्रांत और तीन क्षेत्र हैं। पिल्लई ने एक बयान में कहा कि वह कड़ी मेहनत करने, जमीन की तलाश करने, रणनीतिक रूप से कार्य करने और युकोन के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, मैं सभी युकोन वासियों की सेवा करने के लिए तत्पर हूं। उन्होंने यह नेतृत्व मिलने पर निवर्तमान प्रमुख सैंडी सिल्वर को भी धन्यवाद दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 21:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Canada: कनाडा में युकोन क्षेत्र के 10वें प्रमुख बनेंगे भारतीय मूल के रंज पिल्लई, 14 जनवरी को लेंगे शपथ #World #International #SubahSamachar