Anita Verma: भारतीय मूल की निवेशक ने फिल्म इंडस्ट्री में रखा कदम, मैथ्यू पेरी का घर खरीदकर बटोरी थीं सुर्खियां

भारतीय मूल की रियल एस्टेट निवेशक अनीता वर्मा ललियन एक बार फिर खबरों में हैं। कुछ समय पहले उन्होंने हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मैथ्यू पेरी का शानदार घर खरीदकर सबका ध्यान खींचा था। अब वो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं और अपनी प्रोडक्शन कंपनी कैमलबैक प्रोडक्शंस की शुरुआत की है। 'डूइंग इट' के लिए हुआ बड़ा इवेंट न्यूयॉर्क में उनके पहले प्रोजेक्ट 'डूइंग इट' के लिए एक भव्य इवेंट आयोजित हुआ, जिसमें कई बड़े सितारे शामिल हुए। इस मौके पर कॉमेडियन लिली सिंह, अभिनेता कल पेन, इशान खट्टर, पूर्णा जगन्नाथन और कई अन्य हस्तियां मौजूद थीं। लिली सिंह ने कहा कि ऐसी फिल्मों को सपोर्ट करना बहुत जरूरी है, ताकि दक्षिण एशियाई कहानियां भी बड़े पर्दे पर दिख सकें। यह खबर भी पढ़ें:Salman Khan:अनुराग कश्यप के भाई ने सलमान पर लगाए इल्जाम, भाईजान ने की फिल्म 'निशानची' की तारीफ अनीता ने प्रोजेक्ट के बारे में क्या कहा अनीता ने कहा, 'हमारा मकसद ऐसे प्रोजेक्ट्स बनाना है जो असली कहानियों को सामने लाएं, जिन्हें आम तौर पर जगह नहीं मिलती। हमें उन आवाजों को प्लेटफॉर्म देना है जो कहानियों के जरिए संस्कृति और पहचान को आगे लाना चाहती हैं। हम अभी दो और फिल्मों पर काम कर रहे हैं, जिनमें से एक कल पेन की शेक्सपियर से प्रेरित फिल्म 'पटेल' है।' कैमलबैक प्रोडक्शंस के बारे में अनीता वर्मा ललियन ने कैमलबैक प्रोडक्शंस शुरू की, जो एरिजोना की पहली महिला-नेतृत्व वाली फिल्म कंपनी है। यह कंपनी असली कहानियां दिखाने और मुख्य फिल्मों में दक्षिण एशियाई संस्कृति और आवाज को आगे लाने के लिए काम करती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Anita Verma: भारतीय मूल की निवेशक ने फिल्म इंडस्ट्री में रखा कदम, मैथ्यू पेरी का घर खरीदकर बटोरी थीं सुर्खियां #Entertainment #AnitaVermaLallian #IndianOriginAnitaVermaLallian #AnitaVermaLallianBuysMatthewPerryHouse #FriendsStarMatthewPerryHouse #AnitaVermaFilmProduction #CamelbackProductions #CamelbackProductionsLaunch #DoingItFilm #DoingItMovieEvent #LillySinghDoingIt #SubahSamachar