पाकिस्तान की बातों में नहीं आने वाला है भारत का मुसलमान : शहाबुद्दीन

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि भारत का मुसलमान उलमा काउंसिल पाकिस्तान की बातों से प्रभावित होने वाला नहीं है। न ही भारत के लोग उनकी भभकियों से डरने वाले हैं। कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है। कश्मीर की जनता भी अमन चाहती है। मौलाना ने मस्जिदों के इमामों से अपील की है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद तकरीरों के माध्यम से अवाम को यह समझाएं कि दुश्मन का मुकाबला करने के लिए सभी एकजुट रहें। हिंदू और मुसलमानों के बीच दरार डालने वाले लोगों के बहकावे में न आएं। इन बातों के साथ ही, मौलाना ने भारत सरकार की ओर से जातीय जनगणना कराने की घोषणा का स्वागत किया है। संवादवक्फ मुतवल्लियों व सदस्यों की हो जांचबरेली। राष्ट्र जागरण युवा संगठन के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शानू काजमी ने वक्फ संशोधन कानून का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इस कानून से सिर्फ उन लोगों में खलबली मची है, जिन्होंने वक्फ संपत्तियों को लूटा है। उन्होंने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से मांग की है कि वक्फ मुतवल्लियों व सदस्यों की जांच हो और दोषी पाए जाने पर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। संवादसय्यद बाबा के उर्स का आगाजबरेली। जंक्शन के निकट मस्जिद हाथीखाना स्थित दरगाह पर हाजी सैय्यद बाबय्केका चार दिवसीय उर्स का आगाज बृहस्पतिवार को हुआ। अकीदतमंदों ने दरगाह पर गुलपोशी व चादरपोशी कर दुआ मांगी। रात में मिलाद-ए-पाक की महफिल सजी। सपा नेता अनीस अहमद खां ने भी दरगाह पर हाजिरी लगाई। मुतवल्ली अनवार अहमद ने अकीदतमंदों का इस्तकबाल किया। दरगाह कमेटी के नायब सदर व मीडिया प्रभारी जुनैद हसन एडवोकेट ने बताया कि शनिवार व रविवार को मशहूर कव्वाल गुलाम वारिस और इंतजार की टीम कलाम पेश करेगी। कुल शरीफ की रस्म चार मई को सुबह 5:30 बजे अदा की जाएगी। इस मौके पर समयुन खान, मुशर्रफ खान, इदरीस खान, अब्दुल जब्बार, इसराफील राश्मी खान व अन्य लोग मौजूद रहे। संवाददरगाह आला हजरत पर भी होगा ताजुश्शरिया का उर्सबरेली। ताजुश्शरिया का उर्स दरगाह आला हजरत परिसर में भी सज्जादनशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी की सदारत में मनाया जाएगा। मुफ्ती सलीम नूरी ने बताया कि जायरीन के लिए मदरसा मंजर-ए-इस्लाम, अफ्रीकी हॉस्टल, मेहमानखाने में व्यवस्था की गई है। दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खां की ओर से लंगर का भी इंतजाम रहेगा। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी के अनुसार, पांच मई को सुबह छह बजे कुरान ख्वानी होगी। मुख्य कार्यक्रम शाम चार बजे से शुरू होगा। कुल शरीफ की रस्म शाम 7:14 बजे अदा की जाएगी। उर्स की तैयारियों के मद्देनजर सज्जादानशीन की सदारत में बैठक हुई। इसमें औरंगजेब नूरी, हाजी जावेद खान, शाहिद नूरी, परवेज़ नूरी, मंजूर रजा आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 03:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पाकिस्तान की बातों में नहीं आने वाला है भारत का मुसलमान : शहाबुद्दीन #IndianMuslimsWillNotBeFooledByPakistan'sWords:Shahabuddin #SubahSamachar