हमीरपुर: भारत में अगले साल शुरू होगी इंडियन कोर्फबाल प्रीमियर लीग, संघ ने तैयार किया खाका
अंतरराष्ट्रीय कोर्फबाल फेडरेशन और केंद्रीय खेल मंत्रालय से मान्यता मिलने के बाद कोर्फबाल खेल में बदलाव होने लगा है। अखिल भारतीय कोर्फबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 2026 से पहली बार सीनियर वर्ग में कोर्फबाल प्रीमियर लीग करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए संघ के पदाधिकारियों ने पूरा खाका तैयार कर लिया है। प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के लिए देश-विदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की आठ से दस टीमें गठित करने की संभावना है। इसमें हिमाचल प्रदेश के दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियों को भी प्रीमियर लीग टीम में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके लिए खिलाड़ियों की बोली भी लगेगी। वर्तमान में कोर्फबाल भारत सहित विश्व के 44 देशों में खेला जा रहा है। इसमें रैंकिंग के आधार पर चीनी ताइपे पहले स्थान, बेल्जियम दूसरे, नीदरलैंड तीसरे और भारत 20वें स्थान पर है। विश्वस्तरीय बीच कोर्फबाल प्रतियोगिता भी 27 देशों में खेली जा रही है। इसमें भी भारत 13वें स्थान पर है। अखिल भारतीय कोर्फबाल संघ के कोषाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश के सदस्य विनोद ठाकुर ने बताया कि सीनियर वर्ग में प्रीमियम लीग कोर्फबाल प्रतियोगिता का आगाज 2026 से किया जा रहा है। इससे देश-विदेश के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 11:27 IST
हमीरपुर: भारत में अगले साल शुरू होगी इंडियन कोर्फबाल प्रीमियर लीग, संघ ने तैयार किया खाका #CityStates #Hamirpur(himachal) #IndianKorfballPremierLeague #SubahSamachar
