IPO 2025: शेयर बाजार में आईपीओ का बूम, 89 कंपनियों ने जुटाए 1.25 लाख करोड़; नवंबर में आएंगे दिग्गज इश्यू
घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इस साल 89 कंपनियों ने आईपीओ बाजार से 1.25 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें से अकेले अक्तूबर में 12 कंपनियों ने 38,300 करोड़ से ज्यादा की रकम जुटाई हैं। महीने का अंतिम इश्यू ओर्क्ला का होगा, जो 1,667 करोड़ का है। सेकंडरी बाजार में इस महीने अच्छी खासी तेजी रही और इसी आधार पर नवंबर में 40,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई गई है। स्टॉक एक्सचेंजों के मुताबिक, लेंसकार्ट का 7,700 करोड़ रुपये का आईपीओ नवंबर का पहला इश्यू होगा। नवंबर में जो बड़े आईपीओ आने वाले हैं उसमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (10,000 करोड़), ग्रो (7,000 करोड़), बोट (2,000 करोड़) और पाइनलैब 5,800 करोड़ रुपये हैं। इनके अलावा फिजिक्सवाला 3,870 करोड़, प्रेस्टिज 2,500 करोड़ और पार्क मेडि भी इश्यू लाने की कतार में हैं। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, इस साल अक्तूबर और नवंबर में ही करीब 80,000 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है। दिसंबर तक कुल दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम कंपनियां जुटा सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो यह अब तक का रिकॉर्ड होगा। आईपीओ के इतिहास में अब तक सबसे अधिक रकम पिछले साल 1.59 लाख करोड़ रुपये जुटाई गई थी। तब 91 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। हालांकि, हाल के दिनों में अगर एलजी के इश्यू को छोड़ दें तो बड़े आईपीओ को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। एलजी का 11,600 करोड़ का निर्गम 52 गुना से ज्यादा भरा था और शेयर भी 50 फीसदी से ज्यादा भाव पर लिस्ट हुआ था। एसएमई : 218 कंपनियों ने जुटाए रिकॉर्ड 9,449 करोड़ छोटी और मझोली यानी एसएमई कंपनियां भी पैसा जुटाने में पीछे नहीं हैं। इस साल जनवरी से अब तक इन्होंने बाजार से 9,449 करोड़ रुपये जुटाए। यह किसी भी साल में अब तक का रिकॉर्ड है। इस साल आए 93 निर्गम बढ़त के साथ लिस्ट हुए। 86 इश्यू गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुए। 174 कंपनियां जुटाएंगी 2.84 लाख करोड़ रुपये अगले कुछ समय में 174 कंपनियां 2.84 लाख करोड़ रुपये जुटाएंगी। इसमें से 90 को सेबी की मंजूरी मिल चुकी है। ये 1.30 लाख करोड़ जुटाएंगी। 84 ने 1.54 लाख करोड़ रुपये के लिए मसौदा जमा कराया है। अगले साल भी कंपनियां जमकर बाजार में उतरेंगी। सेबी के आंकड़े बताते हैं कि आईपीओ लाने के लिए हर दिन कंपनियां भारी संख्या में मसौदे जमा करा रही हैं। अक्तूबर में करीब 60 कंपनियों ने सेबी के पास इश्यू लाने के लिए मसौदा जमा कराया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 04:32 IST
IPO 2025: शेयर बाजार में आईपीओ का बूम, 89 कंपनियों ने जुटाए 1.25 लाख करोड़; नवंबर में आएंगे दिग्गज इश्यू #BusinessDiary #National #Ipo #ShareMarket #SubahSamachar
