Global standard: इलेक्ट्रिकल उत्पादों के निर्यात के लिए बने वैश्विक मानक

भारतीय विद्युत उद्योग के विशेषज्ञों ने देश के विद्युत उत्पादों को वैश्विक मानकों का पालन करने के लिए भारत सरकार पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। उद्योग ने कहा, यह सही समय है जब सरकार को गंभीर होने और उत्पाद की गुणवत्ता एवं प्रदर्शन के मामले में कठोर निर्णय लेना चाहिए। उद्योग को वैश्विक मानक के बराबर लाने की जरूरत है। विशेषज्ञों का मानना है कि खराब गुणवत्ता ने लोगों के जीवन को खतरे में डाल दिया है, क्योंकि विद्युत सुरक्षा मानदंडों में कम सुधार हुआ है। नेशनल फायर प्रोटेक्शन एसोसिएशन के अनुसार, बिजली के झटके और ज्यादा आग बिजली के टूटे उपकरणों से लगती है। आम लोगों की सुरक्षा के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के मानक को सख्ती से लागू करने की जरूरत है, ताकि आग की घटनाओं पर काबू पाया जा सके। क्रूड उत्पादन व डीजल निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर में कटौती वैश्विक बाजार में दाम घटने के कारण हुए सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल के साथ डीजल व विमान ईंधन के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर में कटौती की है। आदेश के मुताबिक, कच्चे तेल के उत्पादन पर अप्रत्याशित लाभ कर को 2,100 रुपये से घटाकर 1,900 रुपये प्रति टन किया गया है। डीजल निर्यात पर कर 6.5 रुपये से घटाकर पांच रुपये प्रति लीटर किया गया है। विमान ईंधन पर इसे 4.5 रुपये से घटाकर 3.5 रुपये प्रति लीटर किया गया है। नई दरें 17 जनवरी से प्रभावी हैं। चीनी मिलों का उत्पादन 4% बढ़कर 1.57 करोड़ टन डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 12 पैसे कमजोर होकर 81.70 पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों में डॉलर में तेजी और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से रुपये पर दबाव बढ़ा। फॉरेक्स कारोबारियों ने कहा, विदेशी कोषों की लगातार निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा 81.79 पर खुली। कारोबार के दौरान यह और गिरकर 81.89 पर पहुंच गई थी।  बैंक ऑफ इंडिया को 1,151 करोड़ का लाभ नई दिल्ली। बैंक ऑफ इंडिया को दिसंबर तिमाही में 1,151 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में यह 12% अधिक है। बैंक ने मंगलवार को बताया कि कुल आय 14,159 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले यह 11,211 करोड़ रुपये थी। पंजाब एंड सिंध बैंक की भागीदारी पंजाब एंड सिंध बैंक और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने कॉरपोरेट एजेंसी साझेदारी की घोषणा की है। बैंक के एमडी स्वरूप कुमार साहा व बजाज आलियांज के एमडी तरुण चुघ ने साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 06:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Global standard: इलेक्ट्रिकल उत्पादों के निर्यात के लिए बने वैश्विक मानक #BusinessDiary #National #IndianElectricalIndustry #GlobalStandard #ElectricalProducts #IndianGovernment #ProductQuality #Performance #PoorQuality #SubahSamachar