सेना के आत्मघाती ड्रोन: ड्रोन पावर से अब और घातक बनेगी खडगा कोर, इसी ने ही पाक सैनिकों का घुटनों पर लाया था...

वेस्टर्न कमांड के अंतर्गत खडगा कोर अब ड्रोन पावर से और घातक बनेगी। कोर की एक यूनिट के कुशल जवानों व अफसरों ने विशेष कॉम्बैट ड्रोनों की खेप तैयार की है, जिससे इस कोर की युद्ध कुशलता और बढ़ेगी। इस उपलब्धि से अवगत होने के बाद खुद आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी कोर पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न प्रकार के ड्रोनों का अवलोकन किया। खडगा कोर भारतीय सेना की एक महत्वपूर्ण स्ट्राइक कोर है और दुश्मन के खिलाफ कई बार विभिन्न युद्धों में निर्णायक भूमिका निभा चुकी है। साल 1971 में भी पूर्व पाकिस्तान (बांग्लादेश) को अलग करने व हजारों पाकिस्तानी सैनिकों के घुटने टिकवा उन्हें आत्मसमर्पण के लिए मजबूर करने में इसी कोर ने अहम भूमिका निभाई थी। यह सेना की सबसे घातक कोर में से एक है मगर अब वर्तमान वॉरफेयर के मद्देनजर इस कोर ने खुद को तकनीकी अपग्रेडेशन के साथ और खतरनाक बनाने का काम शुरू कर दिया है। इस कोर ने ऐसे कॉम्बैट ड्रोन तैयार किए हैं जो न केवल जासूसी बल्कि दुश्मन पर अटैक करने में भी सक्षम हैं। अब यह कोर एक आत्मघाती ड्रोन भी तैयार करने में जुटी है और काफी हद तक इसमें सफलता मिल गई है। कोर के अफसरों ने इस आत्मघाती ड्रोन का मॉडल आर्मी चीफ को दिखाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 21:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सेना के आत्मघाती ड्रोन: ड्रोन पावर से अब और घातक बनेगी खडगा कोर, इसी ने ही पाक सैनिकों का घुटनों पर लाया था... #CityStates #Chandigarh-punjab #IndianArmy #KhargaCorps #ArmyDrones #SubahSamachar