Arun Subramanian: भारतीय मूल के अरुण सुब्रमण्यन न्यूयॉर्क के जिला जज होंगे; पद संभालने वाले पहले दक्षिण एशियाई
भारतीय अमेरिकी अरुण सुब्रमण्यन न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के जिला जज होंगे। वह इस खंडपीठ में सेवा देने वाले पहले दक्षिण एशियाई न्यायाधीश भी होंगे। सीनेट न्यायपालिका समिति ने इसकी पुष्टि की है। अमेरिका के बाइडन प्रशाासन ने पिछले साल सितंबर में भारतीय मूल के अमेरिकी वकील अरुण सुब्रमण्यम को न्यूयॉर्क का जिला जज मनोनीत किया था। 37 के मुकाबले 58 मतों से मिली हरी झंडी अमेरिकी सीनेट ने सुब्रमण्यन को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले (एसडीएनवाई) के न्यायाधीश पद पर नियुक्ति करने की पुष्टि मंगलवार शाम को 37 के मुकाबले 58 मतों से की। सीनेट के नेता सीनेट चक शूमर ने कहा कि हमने अरुण सुब्रमण्यन के एसडीएनआई न्यायाधीश के रूप में पुष्टि की है। वह प्रवासी भारतीय के पुत्र हैं। इस जिला अदालत के न्यायाधीश बनने वाले वे पहले दक्षिण एशियाई व्यक्ति बन गए हैं। कौन हैं सुब्रमण्यन सुब्रमण्यन का जन्म 1979 में पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में हुआ था। उनके माता-पिता 1970 के दशक की शुरुआत में भारत से अमेरिका आ गए थे। उनके पिता ने कई कंपनियों में कंट्रोल सिस्टम इंजीनियर के रूप में काम किया था और उनकी मां भी नौकरी करती थीं। उन्होंने 2001 में केस वेस्टर्न रिजर्व विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान और अंग्रेजी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी। जानें उनका करिअर सुब्रमण्यनफिलहाल न्यूयॉर्क में लॉ फर्म सुस्मान गॉडफ्रे एलएलपी में एक भागीदार हैं। यहां वे 2007 से कार्यरत हैं। उन्होंने 2006 से 2007 तक अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस रूथ बेडर गिन्सबर्ग के लिए क्लर्क के रूप में कार्य किया था। इसके पूर्व उन्होंने न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के जस्टिस जेरार्ड ई लिंच के लिए 2005 से 2006 तक काम किया था। 2004 से 2005 तक वे अपीलीय न्यायालय के जज डेनिस जैकब्स के लिए लॉ क्लर्क रहे थे। कोलंबिया लॉ स्कूल से की पढ़ाई सुब्रमण्यन ने 2004 में कोलंबिया लॉ स्कूल से जेडी की डिग्री ली और 2001 में केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी से बीए किया था। इसस पहलेनेशनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन बार एसोसिएशन ने सुब्रमण्यन के मनोनयन पर उन्हें बधाई दी थी। एसोसिएशनके कार्यवाहक अध्यक्ष एबी क्रूजने कहा थाकि सुब्रमण्यन एक अनुभवी वकील हैं, उनका निस्वार्थ सेवा का एक मजबूत रिकॉर्ड है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2023, 08:02 IST
Arun Subramanian: भारतीय मूल के अरुण सुब्रमण्यन न्यूयॉर्क के जिला जज होंगे; पद संभालने वाले पहले दक्षिण एशियाई #World #International #ArunSubramanian #IndianAmericanArunSubramanian #UnitedStatesDistrictJudge #SouthernDistrictOfNewYork #SouthAsianJudge #SenateJudiciaryCommittee #SubahSamachar