Women's World Cup: विश्व कप के फाइनल में कभी नहीं भिड़े भारत-द.अफ्रीका, जानें टूर्नामेंट में कौन किस पर भारी?

महिला वनडे विश्व कप अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और खिताब के लिए कौन सी दो टीमें आमने-सामने होंगी ये तय हो गया है। रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों ने कभी विश्व कप का खिताब नहीं जीता है, इसलिए ये तय है कि इस बार महिला क्रिकेट को नया चैंपियन मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 08:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Women's World Cup: विश्व कप के फाइनल में कभी नहीं भिड़े भारत-द.अफ्रीका, जानें टूर्नामेंट में कौन किस पर भारी? #CricketNews #National #IndiaVsSouthAfrica #IndWVsSaWHeadToHeadRecords #IndiaVsSouthAfricaHeadToHeadRecordsInWome #WomensWorldCup2025 #SubahSamachar