IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, यह स्टार ऑलराउंडर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, लाबुशेन को मिला मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह चयनकर्ताओं ने मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया है। ग्रीन को साइड सोरनेस (कमर की मांसपेशियों में खिंचाव) की शिकायत है और चयनकर्ता आगामी एशेज सीरीज को देखते हुए कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 10:24 IST
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, यह स्टार ऑलराउंडर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, लाबुशेन को मिला मौका #CricketNews #International #MarnusLabuschagne #CameronGreenInjury #AustraliaOdiSquad #IndiaVsAustralia2025 #MitchellMarshCaptain #AdamZampa #JoshInglisInjury #MatthewKuhnemann #CricketAustralia #SheffieldShield #SubahSamachar