महाद्वीपों पर छाया भारतीय बल्लेबाजों का जलवा: एशिया से अफ्रीका तक सचिन का दबदबा; रोहित-गांगुली ने भी छोड़ी छाप
भारतीय बल्लेबाजों ने न सिर्फ वनडे क्रिकेट में, बल्कि तीनों प्रारूपों में एशिया के साथ-साथ दुनिया के अलग-अलग महाद्वीपों पर भी अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। सचिन तेंदुलकर का दबदबा एशिया से लेकर अफ्रीका और ओशिनिया तक देखने को मिला, वहीं यूरोप में रोहित शर्मा और अमेरिका में सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट का परचम लहराया। इन रिकॉर्ड्स ने साबित किया है कि भारतीय बल्लेबाजी हर परिस्थिति और हर पिच पर दमखम दिखाने में माहिर रही है। हम आपको अलग-अलग महाद्वीपों पर वनडे में और तीनों प्रारूपों को मिलाकर भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 10:57 IST
महाद्वीपों पर छाया भारतीय बल्लेबाजों का जलवा: एशिया से अफ्रीका तक सचिन का दबदबा; रोहित-गांगुली ने भी छोड़ी छाप #CricketNews #International #SachinTendulkarOdiRecords #RohitSharmaOdiRunsEurope #SouravGangulyOdiStatsAmericas #IndiaTopOdiBatsmenContinents #SachinInAsiaAfricaOceania #IndianCricketRecordsOdi #SubahSamachar