एक के बाद एक सैन्य नुकसान कबूल रहा पाकिस्तान: विमान गिरा, एयरबेस पर तबाही; कैसे सिद्ध हो रहे भारत के निशाने?
भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिस सटीकता के साथ पहले आतंकी ठिकानों और फिर पाकिस्तान के एयरबेसों को निशाना बनाया गया, उसकी तस्दीक अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से लेकर मीडिया समूह तक करने में जुटे हैं। सबूतों के इस भारी दबाव में खुद पाकिस्तान भी दबा नजर आ रहा है। शुरुआती दौर में भले ही उसने अपने सैन्य नुकसान की बात छिपाई हो, लेकिन अपनी कुछ हरकतों और कबूलनामे से एक के बाद एक उसकी क्षति सामने आ रही है। पाकिस्तान ने भले ही अपनी हानि को छिपाने के लिए भारत के बेसेज में तबाही की झूठी खबरें फैलाई हों, लेकिन सैटेलाइट तस्वीरों ने पूरे घटनाक्रम की पोल खोल कर रख दी। इस बीच यह जानना अहम है कि आखिर पाकिस्तान को कितने नुकसानों की बात सामने आ चुकी है कैसे एक के बाद एक पाकिस्तान सरकार, उसकी सेना और नागरिकों ने तबाही को लेकर खुद खुलासे किए हैं भारत को लेकर उसने खुद कौन से दावों को झूठा करार दिया इसके अलावा कैसे पाकिस्तान के मंत्री ने खुद आतंकवाद को पनाहगाह होना कबूल किया आइये जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 13:33 IST
एक के बाद एक सैन्य नुकसान कबूल रहा पाकिस्तान: विमान गिरा, एयरबेस पर तबाही; कैसे सिद्ध हो रहे भारत के निशाने? #IndiaNews #National #IndiaTargetsPakistan #IndiaAttacksPakistan #IndiaPakistanConflict #PahalgamTerrorAttack #Islamabad #PakistanLosses #PakistanAirforce #PafAircraft #SubahSamachar