IND vs SA: दूसरे वनडे में हार के बाद राहुल ने टॉस को बताया अहम, डेथ ओवरों में अधिक रन नहीं बनाना पड़ा महंगा?
भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने इस बात को स्वीकार किया डेथ ओवरों में अधिक रन नहीं बनाना भारत को महंगा पड़ा, लेकिन उनका मानना है कि टॉस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में अहम भूमिका निभाई। राहुल ने इसका दोष टॉस के साथ ही ओस को भी दिया जिस कारण भारतीय गेंदबाज बड़े लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 06:57 IST
IND vs SA: दूसरे वनडे में हार के बाद राहुल ने टॉस को बताया अहम, डेथ ओवरों में अधिक रन नहीं बनाना पड़ा महंगा? #CricketNews #National #IndiaSkipper #KlRahul #IndiaVsSouthAfrica #SubahSamachar
