बड़ी खबरः सरकार ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री को भेजा भारत आने का न्यौता! पीएम मोदी को लेकर दिया था विवादित बयान

पाकिस्तान इन दिनों अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बुरी तरह फंसा हुआ है। पड़ोसी देश में हालात इतने खराब हैं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बीते दिनों भारत के साथ बातचीत की पेशकश की थी। हालांकि भारत ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अब पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के हवाले से खबर आई है कि भारत ने शंघाई कॉपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अत्ता बंदियाल को निमंत्रण दिया है। पाकिस्तानी मीडिया की यह रिपोर्टसही है तो भारत की तरफ से यह न्यौता ऐसे समय भेजा गया है, जब बीते माह ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके चलते बिलावल भुट्टो जरदारी को अपने देश में ही आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। दरअसल संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को पालने-पोसने का आरोप लगाया था। जिसके जवाब में बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी पर विवादित बयानबाजी की थी। बता दें कि शंघाई कॉपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) एक ताकतवर क्षेत्रीय फोरम है, जिसके सदस्यों में रूस, चीन, भारत, पाकिस्तान और ईरान के साथ ही मध्य एशिया के देश शामिल हैं। एससीओ की अध्यक्षता फिलहाल भारत के पास है और भारत की अध्यक्षता में इस साल एससीओ की बैठकें होनी हैं। इनमें एससीओ के सदस्य देशों के मुख्य न्यायाधीशों और विदेश मंत्रियों की बैठकें शामिल हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री और मुख्य न्यायाधीश को भी बैठकों में शामिल होने का न्यौता दिया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री और मुख्य न्यायाधीश खुद इस बैठक में शामिल होते हैं या फिर अपने प्रतिनिधियों को इन बैठकों में शामिल होने के लिए भेजते हैं। वैसे पाकिस्तान जिस तरह से भारत के साथ बातचीत के लिए उतावला है, उसे देखते हुए संभव है कि पाकिस्तान इतने बड़े मौके को चूकना नहीं चाहेगा। यदि पाकिस्तान के विदेश मंत्री भारत का दौरा करते हैं तो यह कई सालों के बाद पाकिस्तान के किसी उच्च स्तरीय नेता का दौरा होगा। इससे दोनों देशों के रिश्तों में थोड़ी बर्फ पिघलने की उम्मीद जरूर बंध सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 12:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बड़ी खबरः सरकार ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री को भेजा भारत आने का न्यौता! पीएम मोदी को लेकर दिया था विवादित बयान #World #International #Pakistan #ScoMeeting #ShanghaiCooperationOrganization #PakistanForeignMinister #BilawalBhuttoZardari #PakistanChiefJusice #UmarAttaBandiyal #IndiaPakistan #SubahSamachar