भारत की महिला क्रिकेट टीम ने जीता वर्ल्ड कप, हरमनप्रीत के घर पर बधाई देने जुटी लोगों की भीड़
भारत की महिला क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरे देश में खुशी और गर्व का माहौल है। इसी खुशी की लहर मोगा में भी देखने को मिली। हरमनप्रीत कौर के माता-पिता के घर पहुंचने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी और जीत की खुशी में शामिल हुए। हरमनप्रीत के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने पूरे देश का नाम रोशन किया है और इसके लिए उन्हें बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश से बेटी को इतना प्यार मिल रहा है, यह उनके लिए गर्व का पल है। माता-पिता ने आगे बताया कि उन्होंने दोनों मैच देखे और देखा कि किस तरह देश की बेटियों ने अपने खेल और जज्बे से दिल जीते और भारत को वर्ल्ड कप जिताया। उन्होंने सभी बेटियों से अपील की कि वे कुछ करके दिखाएं और परिवार का हमेशा समर्थन करें। आज उनकी टीम ने यह साबित कर दिखाया कि मेहनत और समर्पण से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 13:53 IST
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने जीता वर्ल्ड कप, हरमनप्रीत के घर पर बधाई देने जुटी लोगों की भीड़ #Sports #Chandigarh-punjab #IndianWomenCricketTeam #Women'sWorldCup2025 #HarmanpreetKaur #SmritiMandhana #MithaliRaj #IndiaWinsWorldCup #Women'sCricketHighlights #IccWomen'sCricket #CricketCelebrationIndia #IndianWomenCricketHeroes #SubahSamachar
