Auto Searches: जीएसटी में राहत से बढ़ी गाड़ियों की डिमांड, ऑनलाइन सर्च में जबरदस्त उछाल
भारत का ऑटोमोबाइल मार्केट इस वक्त जबरदस्त उछाल देख रहा है। दोपहिया और चारपहिया गाड़ियों की ऑनलाइन सर्च रिकॉर्ड तोड़ रही है। जस्टडायल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गाड़ियों की ऑनलाइन मांग में उतनी तेजी देखी जा रही है, जितनी कोरोना से पहले थी। इसकी सबसे बड़ी वजह, हाल में हुए जीएसटी रेट में बदलाव और उपभोक्ताओं का दोबारा बढ़ा हुआ भरोसा है। यह भी पढ़ें -NHAI:एनएचएआई ने टोल कलेक्शन का खर्च 2,062 करोड़ रुपये घटाया, टोल प्लाजा संचालन में बढ़ी दक्षता
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 20:53 IST
Auto Searches: जीएसटी में राहत से बढ़ी गाड़ियों की डिमांड, ऑनलाइन सर्च में जबरदस्त उछाल #Automobiles #National #AutoSales #Gst #SubahSamachar
