Girls U15 British Open: 14 साल की अनहत ने जीता ब्रिटिश जूनियर ओपन, यह कारनामा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय

भारत की अनहत सिंह ने साल 2023 की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने ब्रिटिश जूनियर ओपन में गर्ल्स अंडर-15 स्क्वैश खिताब जीता है। इससे पहले उन्होंने भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया था। इतनी कम उम्र में कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेकर उन्होंने देश का सिर गर्व से ऊंचा किया था। अब उन्होंने बर्मिंघम में सीजन के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में से एक का खिताब अपने नाम किया है। दिल्ली की अनहत सिंह ने फाइनल में मिस्र की सोहेला हाजेम को 3-1 से हराया। ब्रिटिश जूनियर ओपन हर साल जनवरी में यू.के. में आयोजित किया जाता है, जहां दुनिया भर के सभी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रतिष्ठित खिताब जीतने के लिए खेलते हैं। अनाहत ने सोहेला हाजेम को 3-1 (11-8, 8-11, 11-7, 11-5) से हराया है। इस के साथ ही अनहत ब्रिटिश जूनियर ओपन में सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। यह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित स्क्वैश टूर्नामेंट में उनका तीसरा फाइनल था। अनहत, जिन्होंने अगस्त 2022 में उसी स्थान पर राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, ब्रिटिश जूनियर ओपन में तीन बार शामिल हुई हैं और तीनों बार फाइनल में पहुंची हैं। दो बार उन्होंने खिताब अपने नाम किया, जबकि एक बार उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। अनहत से पहले जोशना चिनप्पा ने यह खिताब दो बार जीता था। अनहत के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में दो स्वर्ण और एक रजत पदक नहीं जीत पाया है। चैंपियन बनने के बाद अनहत ने अपनी विपक्षी खिलाड़ी की तारीफ में कहा कि उन्होंने शानदार खेल दिखाया और मैच मुश्किल था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 15:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Girls U15 British Open: 14 साल की अनहत ने जीता ब्रिटिश जूनियर ओपन, यह कारनामा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय #Sports #International #AnahatSingh #SubahSamachar