India-Israel Ties: इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन, इन बड़े मुद्दों पर हुई बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू का फोन कॉल आया। इस बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत-इस्राइल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। बातचीत का मुख्य फोकस क्षेत्रीय हालात, आतंकवाद पर कड़ा रुख और दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंध रहे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि दोनों नेताओं ने मौजूदा साझेदारी को सकारात्मक और लगातार आगे बढ़ने वाला बताया। मोदी और नेतन्याहू ने आतंकवाद के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति को फिर से दोहराया। दोनों देशों ने माना कि आतंकवाद किसी भी रूप और किसी भी जगह पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया के हालात पर भी चर्चा की। खास तौर पर गाजा से जुड़े घटनाक्रम और क्षेत्र में बढ़ते तनाव पर विचार साझा किए गए। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत गाजा शांति योजना के त्वरित और ठोस क्रियान्वयन का समर्थन करता है, ताकि क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित हो सके। रणनीतिक साझेदारी पर हुई गहन चर्चा बातचीत के दौरान मोदी और नेतन्याहू ने भारत–इस्राइल रणनीतिक साझेदारी में हो रही लगातार प्रगति पर संतोष जताया। दोनों देशों के बीच रक्षा, तकनीक, कृषि, साइबर सुरक्षा और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग लगातार बढ़ रहा है। मोदी और नेतन्याहू ने इस साझेदारी को दोनों देशों के लिए फायदेमंद बताते हुए इसे और मजबूत करने पर सहमति जताई। दोनों नेताओं ने कहा कि बदलते वैश्विक हालात में भारत और इस्राइल एक-दूसरे के भरोसेमंद साझेदार हैं। ये भी पढ़ें-कैसे हादसे के बाद गोवा से थाईलैंड भागने में सफल हुए लूथरा बंधु पुलिस की जांच में हुआ खुलासा आतंकवाद पर सख्त संदेश इस बातचीत का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा आतंकवाद पर सख्त रुख रहा। पीएमओ के बयान के मुताबिक, मोदी और नेतन्याहू दोनों ने आतंकवाद के खिलाफ किसी भी तरह की रियायत न देने की नीति दोहराई। दोनों नेताओं ने कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वालों और उसे बढ़ावा देने वालों को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत और इस्राइल लंबे समय से आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई लड़ रहे हैं और इस बातचीत में इस साझा संघर्ष को और मजबूत करने का संकल्प व्यक्त किया गया। पश्चिम एशिया के हालात पर विचार-विमर्श दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया यानी वेस्ट एशिया की स्थिति पर भी विस्तार से बातचीत की। गाजा में चल रहे संघर्ष, फलस्तीन से जुड़े मुद्दे और बढ़ती हिंसा पर दोनों ने अपने विचार रखे। प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि भारत एक “न्यायपूर्ण और स्थायी शांति का समर्थक है और गाजा शांति योजना का त्वरित लागू होना बेहद जरूरी है। भारत की यह स्थिति शुरू से ही स्पष्ट रही है कि क्षेत्र में स्थिरता तभी आएगी जब सभी पक्ष शांति प्रक्रिया का सम्मान करें। संपर्क बनाए रखने पर सहमति बातचीत के अंत में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के साथ सतत संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई। पीएमओ के बयान में कहा गया कि दोनों देशों के बीच उच्च-स्तरीय संवाद आगे भी जारी रहेगा। यह फोन कॉल ऐसे समय हुआ जब वैश्विक स्तर पर कई रणनीतिक मुद्दे तेजी से बदल रहे हैं और देशों के बीच सहयोग की अहमियत और बढ़ गई है। मोदी और नेतन्याहू की यह चर्चा भारत-इस्राइल संबंधों को और गति देती है। अन्य वीडियो-
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 20:27 IST
India-Israel Ties: इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन, इन बड़े मुद्दों पर हुई बात #IndiaNews #National #SubahSamachar
