IMEC: इटली के राजदूत ने बताई भारत की अहमियत, बोले- IMEC प्रोजेक्ट नई दिल्ली बिना संभव नहीं

भारत को यूरोप से जोड़ने वाले महत्वकांक्षी IMEC प्रोजेक्ट के लिए भारत बेहद अहम है। भारत में इटली के राजदूत फ्रांसेस्को तालो का ये कहना है। तालो ने कहा कि भारत एक बड़ा बाजार और उत्पादक देश है। साथ ही उन्होंने कहा कि आईएमईसी प्रोजेक्ट व्यापार, ऊर्जा और डाटा कनेक्टिविटी के बारे में है और इन तीनों ही सेक्टर में भारत प्रमुख खिलाड़ी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 11:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IMEC: इटली के राजदूत ने बताई भारत की अहमियत, बोले- IMEC प्रोजेक्ट नई दिल्ली बिना संभव नहीं #BusinessDiary #National #Imec #ImecProject #Italy #SubahSamachar