IMD: बीता दिसंबर भारत में 122 वर्षों में सबसे गर्म, अधिकतम-न्यूनतम तापमान के पिछले रिकॉर्ड टूटे, जानें वजह

भारत में 2022 का दिसंबर पिछले 122 साल में सबसे गर्म रहा है। दिसंबर में देश में उच्चतम तापमान, न्यूनतम तापमान और औसत तापमान तीनों में ही जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर में इस तरह गर्मी में बढ़ोतरी असामान्य बात रही और मौसम में इस तरह के बदलाव का चलन डरावना हो सकता है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में औसत अधिकतम तापमान 27.32 डिग्री सेल्सियस, औसत न्यूनतम तापमान 15.65 डिग्री सेल्सियस और पूरे महीने का औसत तापमान 21.49 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से काफी ज्यादा है। रिकॉर्ड्स के मुताबिक, इस दौरान सामान्यतः औसत अधिकतमत तापमान 26.53 डिग्री, न्यूनतम 14.44 डिग्री और महीने का औसत तापमान 20.49 डिग्री पर ठहर जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 07:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IMD: बीता दिसंबर भारत में 122 वर्षों में सबसे गर्म, अधिकतम-न्यूनतम तापमान के पिछले रिकॉर्ड टूटे, जानें वजह #IndiaNews #National #India #HottestDecember #DecemberWinter #MaximumTemperature #MinimumTemperature #MeanTemperature #ClimateCrisis #Imd #IndianMeterologicalDepartment #Met #SubahSamachar