India G20 Presidency: 18 जनवरी से होगी हेल्थ वर्किंग ग्रुप की बैठक, तीन प्राथमिकताओं पर होगा फोकस

जी20 में भारतअध्यक्षता के तहत पहली हेल्थ वर्किंग ग्रुप की बैठक 18 से 20 जनवरी के बीच तिरुवनंतपुरम में होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया, बैठक में तीन प्राथमिकताओं पर जोर दिया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य आपात स्थितियों पर नजर रखना- तैयारी और प्रतिक्रिया, फार्मास्युटिकल क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करना, इसके अलावा डिजिटल हेल्थ इनोवेशन और समाधान शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया बैठक का शीर्ष एजेंडा स्वास्थ्य आपात स्थितियों की रोकथाम और एक स्वस्थ्य व एंटीबायोटिक प्रतिरोध पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा, इसके लिए भारत वैश्विक मंचों को चर्चाओं के लिए एकजुट करने में एक प्रमुख भूमिका निभाने जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जी20 समूह के अध्यक्ष के रूप में भारत का उद्देश्य स्वास्थ्य प्राथमिकताओं को जारी रखना और मजबूत करना है। बता दें, भारत ने एक दिसंबर, 2022 को जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत की जी20 अध्यक्षता समावेशी और निर्णायक होगी। जी20 के तहत चार स्वास्थ्य कार्य समूह (HWG) की बैठकें होंगी और एक मंत्रिस्तरीय बैठक होगी। ये बैठकें तिरुवनंतपुरम, गोवा, हैदराबाद और गांधीनगर सहित देश भर में बैठकें आयोजित की जाएंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 16:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




India G20 Presidency: 18 जनवरी से होगी हेल्थ वर्किंग ग्रुप की बैठक, तीन प्राथमिकताओं पर होगा फोकस #IndiaNews #National #G20 #IndiaG20 #IndiaG20Presidency #G20HealthWorkingGroupMeeting #G20HealthWorkingGroup #HealthWorkingGroupMeeting #SubahSamachar