कितना बड़ा होगा भारत-ईयू के बीच व्यापार समझौता: कैसे ट्रंप के टैरिफ की बन सकता है काट, इससे कितना होगा फायदा?
देश के 77वें गणतंत्र दिवस पर भारत ने यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सला वॉन डेर लेयन और यूरोपीय आयोग (ईसी) के अधिकारियों को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। इस समारोह के ठीक बाद भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। अगर व्यापार समझौते पर मुहर लगाती है तो यह ऐसे समय में होगा जब भारत के अपने सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार अमेरिका के साथ रिश्ते ढलान पर हैं। यह समझौता भारत के लिए यूरोप के देशों में बड़ा बाजार खोजने में एक अहम कदम साबित हो सकता है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच यह जानना अहम है कि भारत और यूरोप के बीच साझेदारी के मौजूदा आंकड़े क्या हैं यूरोपीय देशों के संगठन- ईयू और भारत के बीच एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर कब से चर्चा चल रही थी दोनों पक्षों के बीच यह समझौता कितना बड़ा होगा इससे भारत और यूरोपीय संघ को क्या फायदा होगा भारत के कौन से सेक्टर इस ट्रेड डील से लाभान्वित होंगे आगे क्या चुनौतियां हो सकती हैं आइये जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 00:13 IST
कितना बड़ा होगा भारत-ईयू के बीच व्यापार समझौता: कैसे ट्रंप के टैरिफ की बन सकता है काट, इससे कितना होगा फायदा? #BusinessDiary #National #IndiaEuTradeDeal #IndiaEuFreeTradeDeal #IndiaEuFreeTradeAgreement #IndiaEuFta #IndiaEuropeanUnion #IndiaEuropeanUnionFta #IndiaEuropeanUnionTradeDeal #WhatIsIndiaEuFta #EuropeanCommission #UrsulaVonDerLeyen #SubahSamachar
