India Cyprus Sign Agreement: भारत और साइप्रस ने इस समझौते पर किए हस्ताक्षर, विदेश मंत्री जयशंकर ने कही ये बात

विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके साइप्रस समकक्ष इयोनिस कसौलाइड ने गुरुवार को निकोसिया में रक्षा और सैन्य सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। जयशंकर ने कसौलाइड्स के साथ एक साझा प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, हमने आज कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें से एक हमारे दोनों देशों के बीच रक्षा और सैन्य सहयोग पर एमओयू है। जयशंकर ने साइप्रस की पहली यात्रा के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। दोनों पक्षों ने प्रवासन (माइग्रेसन) और मॉबिलिटी पार्टनरशिप पर आशय पत्र भी हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि यह समझौता छात्रों, व्यवसायियों और पेशेवरों की गतिशीलता को सुविधाजनक बनाने के लिए व्यवस्था और सहयोग का एक सामान्य ढांचा प्रदान करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा इससे अनियमित प्रवासन से निपटने में भी मदद मिलेगी। जयशंकर ने साइप्रस द्वारा इंटरनेशनल सोलर अलायंस पर हस्ताक्षर करने पर रूपरेखा (फ्रेमवर्क) समझौते पर हस्ताक्षर करने का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा, मुझे भरोसा है कि इसके परिणामस्वरूप रिजन्यूवेबल एनर्जी के क्षेत्र में हमारे सहयोग को लाभ मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 20:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



India Cyprus Sign Agreement: भारत और साइप्रस ने इस समझौते पर किए हस्ताक्षर, विदेश मंत्री जयशंकर ने कही ये बात #World #International #SubahSamachar