भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने बनाईं 13 कमेटियां

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अध्यक्ष आरपी सिंह की अध्यक्षता में 13 कमेटियों का गठन किया है। कमेटियों के सदस्य मैच में विभिन्न व्यवस्थाओं को देखेंगे।पिछले दिनों धर्मशाला में आयोजित बैठक में एचपीसीए अध्यक्ष आरपी सिंह को इन कमेटियों के गठन का जिम्मा सौंपा गया है। टीमों के स्वागत के लिए आठ सदस्यीय स्वागत कमेटी बनाई गई है। जबकि हाउसकीपिंग कमेटी में चार सदस्य के अलावा छह स्वयंसेवी होंगे। सुरक्षा कमेटी में पांच सदस्यों के साथ छह स्वयंसेवी होंगे। कैटरिंग कमेटी में चार, मीडिया कमेटी में दो, परिवहन कमेटी में तीन, मैदान कमेटी में चार, मेडिकल कमेटी में चार, विज्ञापन, ब्रॉडक्रास्ट कमेटी में दो, एक्रीडेशन कमेटी में दो, टिकटिंग कमेटी में दो और प्रशासनिक कमेटी में दो सदस्यों को रखा गया है। वहीं शनिवार को स्टेडियम में होने वाली कमेटियों की बैठक में टेस्ट मैच में टिकटों की दरों पर फैसला लिया जाएगा। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि टेस्ट मैच के लिए 13 कमेटियों का गठन किया गया है। स्वागत कमेटी में अतर सिंह नेगी, कृपाल परमार, संजय शर्मा, दानवेंद्र सिंह, सुरेंद्र ठाकुर, केशविंद्र सिंह, तेजवंत सिंह नेगी व अजय राणा। मेंबर ऑफ हाउसकीपिंग में चंद्रशेखर मेहता, राजेश पुरी, जितेंद्र जंवाल और जगदीप शर्मा। मेंबर ऑफ सिक्योरिटी में विजय भंडारी, संजय शर्मा, परमजीत पम्मी, नरेंद्र अत्री, शिव कपूर और छह स्वयंसेवी। मेंबर आफ कैटरिंग में सुरेंद्र ठाकुर, युधिष्ठिर कटोच, मदन पुरी और नरेंद्र कपिला। मेंबर ऑफ मीडिया में सुरेंद्र शर्मा, मोहित सूद और दस स्वयंसेवी। मेंबर ऑफ ट्रांसपोर्ट दानवेंद्र सिंह, विशाल शर्मा और टीपी शर्मा। मेंबर ऑफ ग्राउंड अमिताभ शर्मा, सुनील चौहान, राज कुमार और संजय टिका। मेंबर ऑफ मेडिकल में डॉ. आरएस राणा, बीएल ठाकुर, अमृत शर्मा व प्रतीक शर्मा। मेंबर ऑफ इंस्टाडिया राइट्स/विज्ञापन एचपीसीए सचिव अवनीश परमार, विक्रम सिंह और विजय कुमार। मेंबर ऑफ ब्रॉडकास्ट में मनुज शर्मा और बलराम। मेंबर ऑफ एक्रीडेशन में प्रेम ठाकुर, मनुज शर्मा व सचिव अवनीश परमार। मेंबर ऑफ टिकटिंग अवनीश परमार और विक्रम सिंह, मेंबर ऑफ एडमिनिस्ट्रिशन में कर्नल एचएस मन्हास और समीर सिंह रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने बनाईं 13 कमेटियां #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #IndiaAustraliaTestMatch #IndiaAustraliaTestMatchNews #IndiaAustraliaTest #HpcaNews #HpcaDharamshala #SubahSamachar