Operation Sindoor: PAK पर भारत की स्ट्राइक को दुनियाभर की मीडिया ने कैसे देखा? US से लेकर कतर तक क्या चल रहा
Operation Sindoor के तहत भारत की सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तानी कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (POJK) में कई आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया। अत्याधुनिक मिसाइलों से किए गए इस हमले कोभारतीय सेना ने बिना उकसावे वाली कार्रवाई बताया है। सेना ने साफ किया है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम मेंबीते 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने दहशतगर्दों पर लगभग दो हफ्ते तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसके जवाब में भारत ने विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हमला किया।दुनियाभर की मीडिया में भारत की इस कार्रवाई पर क्या छपा US-UK-कतर की खबरें इस कार्रवाई को कैसे रिपोर्ट कर रही हैं।बीबीसी, अल-जजीरा और सीएनएन की रिपोर्ट्स पर एक नजर
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 07:12 IST
Operation Sindoor: PAK पर भारत की स्ट्राइक को दुनियाभर की मीडिया ने कैसे देखा? US से लेकर कतर तक क्या चल रहा #World #International #OperationSindoor #Pakistan #PahalgamTerrorAttack #SubahSamachar