IND A vs AUS A: पहला अनौपचारिक टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त, पडिक्कल और जुरेल के शतक; कप्तान श्रेयस ने किया निराश
भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच लखनऊ में खेला गया पहला अनौपचारिक टेस्ट शुक्रवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने सैम कोंस्टास और जोश फिलिप की शतकीय पारियों के बदौलत छह विकेट पर 532 रन बनाकर पारी घोषित की। भारत ने अपनी पहली पारी में देवदत्त पडिक्कल (150) और ध्रुव जुरेल (140) की शतकीय पारियों के दम पर सात विकेट पर 531 रन बनाए और पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया ए ने चौथे दिन 56 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2025, 15:14 IST
IND A vs AUS A: पहला अनौपचारिक टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त, पडिक्कल और जुरेल के शतक; कप्तान श्रेयस ने किया निराश #CricketNews #National #IndAVsAusA #IndiaVsAusATest #IndiaVsAusATest2025 #IndiaVsAusATestUnofficialScorecard #IndAVsAusADay4 #IndiaAVsAustraliaADay4 #CricketNewsInHindi #SubahSamachar