Ludhiana: अनाज मंडी ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले के एक और आरोपी का सरेंडर, पूर्व मंत्री आशु का नजदीकी है इंदी

अनाज मंडी ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले में फंसे पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के नजदीकी साथी इंदरजीत इंदी ने सोमवार को विजिलेंस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे इंदरजीत सरेंडर कर सकता है। चार जनवरी को अदालत की तरफ से उसे भगोड़ा घोषित किए जाने की आशंका थी मगर नया साल चढ़ते ही सोमवार को इंद्रजीत ने सरेंडर कर दिया। सूत्र बताते हैं कि इंदरजीत टेंडर घोटाले का मुख्य सूत्रधार है और विजिलेंस की टीम पिछले काफी समय से उसकी तलाश में जुटी थी। इससे पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री के पीए मीनू पंकज मल्होत्रा ने भी विजिलेंस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था उसके बाद से ही यह कहा जाने लगा था कि इंदरजीत भी जल्द ही सरेंडर कर देगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 13:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana: अनाज मंडी ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले के एक और आरोपी का सरेंडर, पूर्व मंत्री आशु का नजदीकी है इंदी #CityStates #Punjab #Ludhiana #AnajMandiTransportationTenderScam #PunjabVigilance #LudhianaNews #FormerMinisterBharatBhushanAshu #InderjitIndi #SubahSamachar