Independence Day: लाल परेड मैदान की ओर जाने वाले वाहन सुबह 6 बजे से रहेंगे डायवर्ट, वैकल्पिक मार्ग तैयार

राजधानी भोपाल में कल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम लाल परेड मैदान पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया है। प्रात: 6 बजे से आवश्यकतानुसार प्रवेश, पार्किंग एवं डायवर्सन व्यवस्था बनाई गई है। इस तरह रहेगी पार्किंग व्यवस्था लाल पास धारी वाहन सत्कार द्वार से प्रवेश कर सांस्कृतिक मंच के सामने पार्क होंगे। पीला पासधारी वाहन सत्कार द्वार से दाखिल होने के बाद आम की बगिया पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। हरा पास धारी वाहन प्रबंध द्वार गेट क्रमांक 6 से प्रवेश कर बास्केट बाल ग्राउण्ड व पीटीआरआई के सामने पार्क होंगे। नीले पास वाले वाहन विजय द्वार से प्रवेश कर जिम्रेशियम के सामने हॉर्स राइडिंग मैदान में पार्क होंगे। जनता प्रवेश द्वार गेट क्रमांक 3 पर बनाया गया है। यह भी पढ़ें-साईंबाबा नगर में मां की साड़ी का झूला बनाकर झूल रहे 12 साले के बच्चे की दर्दनाक मौत, कॉलोनी में मातम इन वैकल्पिक मार्गाे का कर सकेंगे उपयोग 1.टीटी नगर न्यू मार्केट से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी। 2: बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुये पुल बोगदा, प्रभात चौराहा,सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी। 3: रोशनपुरा चौराहा से बाणगंगा चैराहा-केएन प्रधान तिराहा-पुराना मछलीघर-खटलापुरा मार्ग-पीएक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे। लोक परिवहन एवं अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश लालपरेड की ओर आने वाले मार्गों -डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। यह भी पढ़ें-भोपाल में जांच से घबराए हाउसिंग फॉर ऑल के हितग्राही, किराए से दिए मकान करा रहे खाली,10% मकान किराए पर यहां पार्क होंगे चार पहिया वाहन और बस कार्यक्रम में शामिल होने वाली बसें आगन्तुकों को कन्ट्रोल रूम तिराहा (विजय द्वार) पर उतारकर बस एमव्हीएम कॉलेज ग्राउण्ड, एमएलए रेस्ट हॉउस, जेल मुख्यालय ग्राउण्ड में पार्क कर सकेंगें। चार-पहिया वाहन एम.व्ही.एम कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क कर सकेंगें।पुराने शहर से स्कूली बच्चों को लेकर आने वाली बसें पुराना एसपी. ऑफिस तिराहा (स्टेट बैंक तिराहा) से बाये गेंट 5 पर बच्चों को उतारकर शब्बन चैराहा से पुरानी जेल परिसर में पार्क होंगी। नये शहर अथवा जेल मुख्यालय की ओर से आने वाली बसें गेट न 4 पर बच्चों को उतारकर पीएचक्यू तिराहे से बायें मुडकर खटलापुरा मंदिर रोड पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगी। जो बसें पुराने शहर से आकर गेट न-4 पर बच्चों को उतारेगीं वे कंट्रोल रूम तिराहे से होकर एमव्हीएम मैदान में अपने वाहन पार्क कर सकेंगें। शहर के विभिन्न हिस्सों से आने वाले चार पहिया वाहन भी इन पार्किगों में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। बिना पासधारी (वाहन पास) वाहनों को लाल परेड मैदान में प्रवेश वर्जित रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Independence Day: लाल परेड मैदान की ओर जाने वाले वाहन सुबह 6 बजे से रहेंगे डायवर्ट, वैकल्पिक मार्ग तैयार #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #NdependenceDay #RouteDiverted #AlternateRouteIsReady #LalParadeGround #SubahSamachar