स्वतंत्रता दिवस : हाई अलर्ट पर पुलिस, नाकेबंदी के साथ ड्रोन पर लगा प्रतिबंध

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में थाना पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ की तैनाती की गई है। प्रमुख चौराहों और बस अड्डों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर में जगह-जगह नाकेबंदी के साथ ही ड्रोन पर प्रतिबंध लगाया गया है। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर विधिक कार्रवाई होगी। पुलिस बुधवार से ही संदिग्धों की जांच कर रही है। प्रमुख चौराहे, बस अड्डा व रेलवे स्टेशन के पास देर रात तक अभियान चला। जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की गई। इसके अलावा होटलों में ठहरे लोगों की आईडी भी जांची गई। वहीं, होटल संचालकों को बिना वैध आईडी के कमरा बुक नहीं करने की हिदायत दी गई है। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पर्याप्त पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ की तैनाती रहेगी। साथ ही संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस और स्पेशल साइबर सेल की टीम सोशल मीडिया पर भी निगरानी कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




स्वतंत्रता दिवस : हाई अलर्ट पर पुलिस, नाकेबंदी के साथ ड्रोन पर लगा प्रतिबंध #CityStates #Prayagraj #IndependenceDay #HighAlert #SwatantrataDiwas #SubahSamachar