Lucknow News: आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे इंस्पेक्टर से अभद्रता

लखनऊ। एंटी करप्शन में इंस्पेक्टर नुरूलहुदा खान ने विभूतिखंड के विशेषखंड निवासी एनबीडब्ल्यू के आरोपी मनीलाल के दो बेटों पर उनसे अभद्रता करने का आरोप लगाया है। वह मनीलाल को गिरफ्तार करने पहुंचे थे। मामले में विभूतिखंड पुलिस ने आरोपी के दोनों बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इंस्पेक्टर नुरूलहुदा के मुताबिक समाज कल्याण विभाग के तत्कालीन अधिकारी मनीलाल के खिलाफ एक मामले में कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी किया था। ऐसे में वह 15 सितंबर को विभूतिखंड थाने में तैनात दरोगा अखिल कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ दोपहर करीब दो बजे मनीलाल के घर पहुंचे थे। बेल बजाने पर मनीलाल के बेटे संजय कुमार घर से निकले थे। इंस्पेक्टर का आरोप है कि परिचय देने के बाद भी संजय ने उन्हें घर में दाखिल होने से रोक दिया। किसी तरह से जब वह दाखिल हुए तो संजय व उसके भाई सोम विकल ने उनसे व टीम से गाली-गलौज की। दोनों उन पर आक्रामक हो गए और मोबाइल छीन लिया। आरोप है कि इससे सरकारी काम में बाधा पहुंची। इंस्पेक्टर ने बताया कि कानूनी कार्रवाई करने की बात कहने पर आरोपी शांत हो गए और मोबाइल लौटा दिया। फिर वह टीम के साथ वहां से निकल गए और विभूतिखंड थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर विभूतिखंड अमर सिंह के मुताबिक मनीलाल काफी वृद्ध होने के चलते बीमार चल रहे हैं। इस कारण इंस्पेक्टर उनका वीडियो बना रहे थे। तभी उनके बेटों ने विरोध किया था। मामले की विवेचना चल रही है। साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे इंस्पेक्टर से अभद्रता #IndecentBehaviorWithTheInspectorWhoCameToArrestTheAccused #SubahSamachar