Sonebhadra News: प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त करने गए ईओ से अभद्रता

नगर पंचायत द्वारा चलाए गए सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध परिवर्तन अभियान के अंतर्गत नगर के सिनेमा रोड पर शुक्रवार की देर एक पिकअप पर लदे प्रतिबंधित प्लास्टिक के सामानों को जब्त करने के दौरान कुछ लोगों ने हंगामा मचाया। अधिशासी अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। लोगों के आक्रोश को देख ईओ अपनी टीम को लेकर बिना कार्रवाई के चले गए। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे सूचना पाकर ईओ अमित कुमार सिंह अपनी टीम के साथ सिनेमा रोड पर पहुंच पिकअप पर लदे प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के सामानों को जब्त करने के लिए गाड़ी को ओबरा थाना ले जा रहे थे। इसी दौरान पचासों की संख्या में पहुंच लोग नारेबाजी करने लगे। आरोप है कि ईओ से अभद्रता भी की। ईओ ने इसकी सूचना ओबरा पुलिस को दी। मौके पर डायल 112 टीम पहुंच गई। इसके बावजूद लोग नारेबाजी करते हुए जबरन पिकअप पर लदे सभी सामानों को उतरवाकर उठा ले गए। आक्रोश को देख पुलिस के जवान भी मौके पर मूकदर्शक बने रहे। ईओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर प्रकाश जायसवाल उर्फ रामू, मनोज जायसवाल, गुलाम अली, छोटू को नामजद करते हुए 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ ओबरा थाना में तहरीर दिया गया है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त करने गए ईओ से अभद्रता #Crime #IndecencyWithEOWhoWentToSeizeBannedPlastic #SubahSamachar