IND W vs SA W: हार की हैट्रिक के बाद की थी वापसी, अब खिताब से एक कदम दूर भारतीय महिला टीम; जानें अब तक का सफर

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है। भारत का रविवार को महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। दोनों ही टीमों ने अब तक कभी विश्व कप का खिताब अपने नाम नहीं किया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका रविवार को जीते कोई भी, लेकिन यह तय है कि दो नवंबर को महिला क्रिकेट को नया विश्व चैंपियन मिलेगा। दोनों टीमों के लिए यह सफर आसान नहीं रहा, लेकिन भारत के लिए खिताबी मुकाबले तक पहुंचना काफी खास है क्योंकि एक समय टीम लगातार तीन मैच हार चुकी थी और उसके लिए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई भी करना मुश्किल हो गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 11:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND W vs SA W: हार की हैट्रिक के बाद की थी वापसी, अब खिताब से एक कदम दूर भारतीय महिला टीम; जानें अब तक का सफर #CricketNews #National #IndWVsSaW #IndWVsSaWWomenWorldCup2025 #IndiaWVsSouthAfricaWFinal #IndiaWomenComebackStory #IndiaWomenWorldCup2025Journey #TeamIndiaWomenWorldCupFinal #IndiaVsSouthAfricaWomenWorldCupFinal #SubahSamachar