IND vs SA Final: पुरुषों की तरह महिलाएं भी होंगी मालामाल, भारत जीता तो मोटी इनामी राशि देने की तैयारी में BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय महिला टीम को विजेता बनने पर बड़ा इनाम देने की तैयारी में है। भारत का रविवार को महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा। दोनों टीमें पहली बार विश्व कप ट्रॉफी उठाने की कोशिश करेंगी। अगर हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम विश्व कप खिताब जीतकर इतिहास रच देती है तोबीसीसीआई टीम को बड़े नकद पुरस्कार से सम्मानित कर सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs SA Final: पुरुषों की तरह महिलाएं भी होंगी मालामाल, भारत जीता तो मोटी इनामी राशि देने की तैयारी में BCCI #CricketNews #National #IndVsSaFinal #IndWVsSaW #IndWVsSaWFinal #IndianTeamVsSouthAfricanTeam #SubahSamachar