Gautam Gambhir: स्प्लिट कोचिंग की मांग पर भड़के कोच गंभीर, IPL टीम मालिक को लताड़ा; कहा- अपने दायरे में रहें

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रही स्प्लिट कोचिंग की चर्चाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 की टेस्ट सीरीज हार के बाद कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों और एक आईपीएल टीम के मालिक ने लाल और सफेद गेंद के लिए अलग-अलग कोच रखने की राय दी थी। इसी पर गंभीर ने निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे बयान हैरान करने वाले हैं और सभी को अपने-अपने डोमेन (दायरे) में रहना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 23:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gautam Gambhir: स्प्लिट कोचिंग की मांग पर भड़के कोच गंभीर, IPL टीम मालिक को लताड़ा; कहा- अपने दायरे में रहें #CricketNews #National #IndVsSa #IndVsSaOdi #GautamGambhir #DelhiCapitals #ParthJindal #SubahSamachar