IND vs SA Playing-11: वनडे सीरीज का फैसला आज, भारत की नजर RO-KO पर, यशस्वी समेत युवाओं के सामने बड़ा इम्तिहान
विशाखापत्तनम में शनिवार को होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में भारत की नजर सिर्फ एक चीज पर होगी सीरीजजीतना और लगातार आलोचनाओं पर विराम लगाना। भारत को उम्मीद है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर बड़े मैच वाला प्रदर्शन करेंगे और टीम को जीत की राह दिखाएंगे। सीरीजइस समय 1-1 की बराबरी पर है और दक्षिण अफ्रीका पहले ही टेस्ट सीरीज जीत चुकी है, ऐसे में भारतीय टीम पर दबाव और अधिक बढ़ गया है।मैच दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा, जबकि टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर एक बजे होगा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 23:28 IST
IND vs SA Playing-11: वनडे सीरीज का फैसला आज, भारत की नजर RO-KO पर, यशस्वी समेत युवाओं के सामने बड़ा इम्तिहान #CricketNews #International #IndVsSa3rdOdi2025Dream11 #IndVsSa3rdOdi2025Playing11 #IndVsSaPlaying11 #IndVsSa3rdOdiPlaying11 #IndVsSaDream11Prediction #IndVsSaDream11TeamToday #IndVsSa20253rdOdiPlaying11TodayMatch #IndiaVsSouthAfricaPlaying11 #SubahSamachar
