IND vs SA: पहले टेस्ट के लिए आज भारत लौटेंगे गिल-बुमराह समेत चार खिलाड़ी; पंत नहीं, इस कीपर का खेलना लगभग तय!
कप्तान शुभमन गिल समेत भारतीय टेस्ट टीम के चार सदस्य दो मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूरे दल के साथ रविवार शाम को यहां पहुंचेंगे। एक स्थानीय टीम मैनेजर ने बताया, 'शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ब्रिस्बेन से सीधे कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे। उनके शाम तक चेक-इन करने की उम्मीद है।' उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम भी रविवार को चेक-इन करेगी।' बाकी भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों के सोमवार को ग्रुप में पहुंचने की उम्मीद है जिनकी ट्रेनिंग मंगलवार से शुरू होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 07:28 IST
IND vs SA: पहले टेस्ट के लिए आज भारत लौटेंगे गिल-बुमराह समेत चार खिलाड़ी; पंत नहीं, इस कीपर का खेलना लगभग तय! #CricketNews #International #IndiaVsSouthAfrica #IndVsSaTestSeries #ShubmanGill #JaspritBumrah #RishabhPant #DhruvJurel #IndianCricketTeam #TestSquad #TeamIndiaArrival #SubahSamachar
