IND vs PAK: इन 12 खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी दिलचस्प जंग, गिल-अफरीदी और हारिस-SKY की टक्कर होगी सुपरहिट
एशिया कप टी20 2025 में रविवार (14 सितंबर) को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है। यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि जंग के जैसा होगा। यूएई के खिलाफ दुबई में ही जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं, पाकिस्तान पर मनोवैज्ञानिक दबाव साफ नजर आएगा क्योंकि हाल के वर्षों में उसका प्रदर्शन भारत के खिलाफ कमजोर रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 16:57 IST
IND vs PAK: इन 12 खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी दिलचस्प जंग, गिल-अफरीदी और हारिस-SKY की टक्कर होगी सुपरहिट #CricketNews #International #IndVsPakPlayerBattles #IndiaPakistanKeyPlayersAsiaCup #ShubmanGillVsFakharZaman #BumrahVsHarisRauf #IyerVsKuldeepYadav #IndiaPakistanMatchPreview #AsiaCupPlayerAnalysis #IndiaVsPakistanKeyContests #SubahSamachar