IND vs NZ: न्यूजीलैंड के इस खतरनाक गेंदबाज को लगी चोट, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से हुआ बाहर

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। 31 वर्षीय इस गेंदबाज को पेट में खिंचाव के कारण सीरीज से हटना पड़ा। वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। उन्होंने कराची में दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन पेट में खिंचाव के बावजूद गेंदबाजी की थी। कीवी कोच गैरी स्टीड ने इसे एक साहसिक प्रयास बताया था। मैट हेनरी अब बाकी टेस्ट टीम के साथ स्वदेश लौटेंगे। टीम प्रबंधन द्वारा अभी तक किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग नहीं की गई है, लेकिन जैकब डफी संभावित दावेदार हैं। स्टीड ने कहा, "कराची में पिछले 12 में से 10 दिन हमने क्रिकेट खेला है। यह काफी मुश्किल होता है। ऐसी परिस्थितियों में इस तरह की समस्याएं आ ही जाती हैं।" हेनरी के चोट ने न्यूजीलैंड को परेशानी में डाल दिया। एडम मिल्ने पहले ही दौरे से बाहर हो चुके हैं। पिछले जून में इंग्लैंड के दौरे पर पीठ में चोट लगने के बाद काइल जेमीसन भी चोटिल हैं। हालांकि, वह टी20 सुपर स्मैश में ऑकलैंड एसेस के लिए घरेलू स्तर पर वापसी करने वाले हैं। सीमित ओवरों के कप्तान केन विलियम्सन और अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी भारत के दौरे पर नहीं आएंगे। न्यूजीलैंड 10 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद कीवी टीम 18 जनवरी से तीन वनडे और 27 जनवरी से तीन टी20 मैच की सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी। पाकिस्तान और भारत में वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम: केन विलियम्सन (कप्तान, केवल पाकिस्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन (केवल भारत), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी (केवल भारत), लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम लाथम (भारत के खिलाफ कप्तान), डेरेल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (केवल पाकिस्तान)।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 17:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs NZ: न्यूजीलैंड के इस खतरनाक गेंदबाज को लगी चोट, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से हुआ बाहर #CricketNews #International #IndVsNz #PakVsNz #MattHenry #MattHenryInjury #IndVsNzOdi #PakVsNzOdi #PakVsNzSeries #IndVsNzSeries #NewZealandVsPakistan #NewZealandVsIndia #SubahSamachar