IND vs NZ 2nd ODI: क्रिकेट मैच देखने आ रहे हैं रायपुर शहर, तो पढ़ लें ये खबर, नहीं तो होगी भारी परेशानी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी शनिवार को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है। रायपुर में पहली बार होने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। क्रिकेट मैच के दौरान सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए नया रायपुर में सुबह 11 बजे से रात 2 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। मैच के दौरान राज्य के कई जिलों से दर्शक बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचेंगे। ऐसे में दर्शकों की सुरक्षा को यातायात के लिए भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। नया रायपुर से होकर गुजरने वाले भारी मालवाहक वाहनों का ये है डायवर्शन रूट राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में जाने वाले भारी मालवाहक वाहनों के लिए मार्ग आरंग से धमतरी की ओर जिन मालवाहक वाहनो कों आरंग से धमतरी की ओर जाना है। वह राजमार्ग क्रमांक 30 से तेलीबांधा चौक से रिंग रोड नंबर 1 होकर पचपेढ़ी नौका चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 होकर जा सकेंगे। इसी प्रकार धमतरी की ओर से होकर आरंग की ओर जाने वाले भारी माल वाहक वाहन पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर 1 होकर तेलीबंधा चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर जाएंगे। नया रायपुर के इन प्रवेश मार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंध नया रायपुर क्षेत्र में केंद्री, परसत्ती, तूता सेरीखेड़ी और नवागांव मार्ग में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 11 से रात 2 बजे तक आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कटोरा तालाब पास टिकटों की कालाबाजारी करते कुरूद धमतरी निवासी राहुल वारयानी और आकाश वारयानी को पकड़कर उनके कब्जे से 25 नग टिकट बरामद किया है। पिछले दिनों टिकरापारा क्षेत्र के पचपेढ़ी नाका पास टिकटों की कालाबाजारी करते रायपुर निवासी तनमय जैन एवं अमनदीप सिंह को पकड़कर उनके कब्जे से 19 नग टिकट जब्त कर चारों व्यक्तियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन एवं टिकरापारा में प्रतिबंधात्मक धाराआों के तहत कार्रवाई की गई। इस प्रकार 2 दिनों में टिकटों की कालाबाजारी करने वाले 4 व्यक्तियों से कुल 44 नग टिकट जब्त किया गया है। इनमें आरोपी धमतरी जिला निवासी राहुल वारयानी, आकाश वारयानी, रायपुर पचपेड़ी निवासी तनमय, अमनदीप सिंह शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 11:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs NZ 2nd ODI: क्रिकेट मैच देखने आ रहे हैं रायपुर शहर, तो पढ़ लें ये खबर, नहीं तो होगी भारी परेशानी #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #IndVsNzOdiInRaipurCg #IndVsNzOdiInChhattisgarh #IndVsNzPlaying11 #IndiaVsNewZealand2023MatchInRaipur #IndVsNzMatchInRaipur #IndiaVsNewZealandInRaipur #InternationalCricketMatchInRaipur #NewZealandVsIndiaInRaipur #CricketMatchInRaipur #CricketStadiumInRaipur #IndiaVsNewZealandRaipur #IndVsNz #RaipurCricketStadium #IndiaVsNewZealand #IndVsNzMatchInCg #IndiaVsNewZealandOdiInRaipur #CricketMatchRaipur #RaipurCricketMatch #IndVsNzMatchInChhattisgarh #SubahSamachar