IND vs NZ ODI Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे आज, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की शृंखला का पहला मुकाबला बुधवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, उप्पल में खेल जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम भारत में पांच वर्ष बाद वनडे मैच खेलने के लिए आई है। कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि पूर्ववर्ती कप्तानों की तरह उनकी टीम भी अपने घर में न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज में अजेय रहे। न्यूजीलैंड की टीम सातवीं बार भारत में वनडे सीरीज खेलेगी। इससे पहले सभी छह सीरीज भारत ने जीती हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने से वंचित रहे सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ मध्यक्रम में मौका मिलना लगभग तय है। केएल राहुल निजी कारणों से अनुपलब्ध हैं। इसलिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अंतिम एकादश के लिए ईशान पहली पसंद होंगे। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में एक शतक और अर्धशतक की मदद से 207 रन बनाने वाले शुभमन गिल कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे। ईशान इससे पहले खेले 10 वनडे मैचों में से तीन बार मध्यक्रम में खेल चुके हैं। इसलिए उन्हें मध्यक्रम में खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी। राहुल की अनुपस्थिति में केएस भरत दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 08:54 IST
IND vs NZ ODI Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे आज, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 #CricketNews #International #IndVsNz #SubahSamachar