IND vs ENG: अगर सीरीज हारा भारत तो सिराज को ताउम्र सताएंगे ये दो पल, लॉर्ड्स और ओवल से जुड़ा है मामला, जानें

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट लंदन के ओवल में जारी है। यह मुकाबला भी इस सीरीज के अन्य मुकाबलों की तरह पांचवें दिन में जा चुका है। इंग्लैंड को जीत के लिए 35 और रन की दरकार है, जबकि भारत को चार विकेट गिराने हैं। जेमी ओवरटन और जेमी स्मिथ नाबाद हैं। इसके बाद गस एटकिंसन भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और अगर टीम यह मुकाबला जीतने में कामयाब रहती है तो मैच के साथ-साथ सीरीज पर भी कब्जा जमाएगी। भारत के पास इस सीरीज को जीतने के कई मौके आए, लेकिन अहम मौके पर चूक ने मैच पलट दिया। अगर टीम इंडिया सीरीज गंवाती है तो खासतौर पर मोहम्मद सिराज पर प्रभाव पड़ेगा। वह उन दो मुश्किल मौकों को भुनाने में नाकाम रहे, जो मैच को पलट सकता था। लॉर्ड्स के बाद अब ओवल में भी कुछ ऐसा हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 10:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs ENG: अगर सीरीज हारा भारत तो सिराज को ताउम्र सताएंगे ये दो पल, लॉर्ड्स और ओवल से जुड़ा है मामला, जानें #CricketNews #International #IndVsEng #MohammadSiraj #WillCarryWeight #TheseTwoTurningPoints #India #LoseSeries #England #IndiaVsEngland #SubahSamachar