IND vs BAN: एशिया में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीता भारत, बांग्लादेश के खिलाफ पहली हार से बची टीम इंडिया

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया। उसने मैच के चौथे दिन रविवार (25 दिसंबर) को 145 रन के लक्ष्य को सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर सीरीज में मेजबान टीम का 2-0 से सफाया कर दिया। भारत ने चटगांव में पहला टेस्ट 188 रन से जीता था। चेतेश्वर पुजारा को प्लेयर ऑफ द सीरीज और रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।इस मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 314 रन बनाए। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 231 रन बना पाई और भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 45 रन बना लिए थे। चौथे दिन टीम इंडिया ने तीन और गंवाए। उसने सात विकेट पर 145 रन बनाकर मैच को जीत लिया। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर एशिया में लगातार 18वीं सीरीज अपने नाम की है। उसे पिछली हार अपने ही घरेलू मैदान पर 2012-23 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी। तब टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हारी थी। उसके बाद से भारत अपने घरेलू मैदान पर 15 सीरीज जीता। वहीं, श्रीलंका में दो और बांग्लादेश में एक बार सीरीज में जीत मिली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 11:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs BAN: एशिया में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीता भारत, बांग्लादेश के खिलाफ पहली हार से बची टीम इंडिया #CricketNews #International #IndVsBan #IndVsBanTest #IndVsBanTest2 #IndVsBanTestSeries #IndVsBan2ndTestScorecard #IndVsBan2ndTest2022 #IndVsBan2ndTestAnalysis #IndVsBan2ndTestResult #IndVsBan2ndTestHighlights #IndiaVsBan2ndTestHighlights2022 #IndVsBan2ndTestDay2Highlights #SubahSamachar