IND vs AUS: अभिषेक-गिल नहीं इस खिलाड़ी ने जीता 'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ सीरीज' अवॉर्ड, BCCI ने साझा किया खास Video
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 2-1 से हराकर एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा। इस रोमांचक सीरीज में टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज' के अवॉर्ड से नवाजा गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 'ड्रेसिंग रूम BTS' शीर्षक वाला एक वीडियो साझा किया, जिसमें टीम ऑपरेशंस मैनेजर (सीओओ) राहिल खाजा ने सुंदर को यह पुरस्कार दिया। पुरस्कार पाकर सुंदर मुस्कुराते हुए नजर आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 15:45 IST
IND vs AUS: अभिषेक-गिल नहीं इस खिलाड़ी ने जीता 'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ सीरीज' अवॉर्ड, BCCI ने साझा किया खास Video #CricketNews #National #IndVsAus #WashingtonSundar #BcciSharesVideo #Bcci #Video #SubahSamachar
