IND vs PAK U19: पाकिस्तान ने रोका भारत का विजयी अभियान, फाइनल में हराकर जीता अंडर-19 एशिया कप का खिताब

समीर मिन्हास की शतकीय पारी के बाद अली रजा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में 191 रनों से हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। फरहान यूसफ की अगुआई वाली टीम ने समीर मिन्हास (172) की शतकीय और अहमद हुसैन (56) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 347 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दूसरी बार पाकिस्तान बना विजेता भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा, लेकिन फाइनल में पाकिस्तान ने उसका विजयी अभियान रोक दिया। भारत ने ग्रुप चरण में पाकिस्तान को हराया था, लेकिन खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने इसके साथ ही दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले वह 2012 में संयुक्त रूप से विजेता बना था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 17:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs PAK U19: पाकिस्तान ने रोका भारत का विजयी अभियान, फाइनल में हराकर जीता अंडर-19 एशिया कप का खिताब #CricketNews #International #IndVsPakU19FinalLive #IndVsPakU19LiveScoreTodayMatch #IndVsPakU19AsiaCupLiveScore #U19AsiaCupFinal2025 #U19AsiaCupFinal2025LiveScore #LiveCricketScore #CricketNewsInHindi #IndiaVsPakistanU19Final2025 #IndiaVersusPakistanUnder19AsiaCupFinal #SubahSamachar